Saturday, December 29, 2018

जीवन लक्ष्य ही क्यों ले ||

जीवन लक्ष्य ही क्यों ले :-


आइये आज हम जानते है की जीवन लक्ष्य पालिसी लेना किनके लिए आवश्यक है और क्यों आवयशक है | पहली बात तो ये की जो लोग शादी सुदा है और उनके अगर कोई बच्चा है और वो अवि छोटा है तो उन सभी के लिए ये बेहद अच्छा प्लान  है | इस प्लान से न केवल बच्चे की बल्कि बच्चे के पिता या माता की भी सुरक्षा होती है | ये प्लान या तो आप अपने बेटी या बेटे के लिए ले सकते है अगर अबकी बेटी अवि 1 साल की है तो आप अवि ये प्लान जरूर ले अगर आप काम से काम 6 लाख की पालिसी ले लेते है और इसे 21 सालो के लिए चोर देते है तो आपके बेटी के शादी के समय आपके सर का आधा बोझ दूर हो जायेगा उस समय | इस पालिसी की और भी कई  खुबिया है, जैसे अगर किसी कारन बस आपकी मृत्यु हो जाती है तो आपकी पत्नी को तत्कालीन आपकी SUM ASSURED की राशि दे दी जाएगी और फिर आपकी बेटी के नाम पे प्रत्येक साल आपकी बेटी को आपके SUM ASSURED का दस प्रतिशत (10%) मिलता रहेगा और जब आपकी पालिसी परिपक़्व (maturity) हो जाएगी तो आपकी बेटी को परिपक़्वता राशि मिल जाएगी | अब आप ये सोच रहेंगे  की क्या ये पालिसी बस बेटियों के लिए ही है तो मै इसका जवाब देता हूँ, नहीं ये पालिसी बस आपकी बेटी के लिए नहीं है ये पालिसी आप अपने बेटे के लिए भी ले सकते है || यदि आप चाहते है की आपका बेटा भविस्य में कोई अच्छे चीज की तैयारी करे तो भी आप ये पालिसी ले सकते है || 

धन्यबाद ये पोस्ट आखिर तक पढ़ने के लिए || मे आशा करता हु की आपको जीवन लक्ष्य की विशेसता का थोड़ा सा तो अनुभव हो गया होगा अगर आप इस पालिसी के बारे में और अधिक जानना कहते है या फिर आप इस पालिसी को लेना कहते है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते है || 

LIC के साथ खुदको  और अपने परिवार को सुरक्षित बनाये|| 

LIC जियो ज़िंदगी जी भर के || 



INSURANCE ADVISOR:-

APURVA ANAND
CONTACT NO:-7761916949

GMAIL:-apurvaanand31@gmail.com

No comments:

Post a Comment